वाराणसी : सड़क हादसों में तीन ने गंवाई जान, बाबतपुर व रोहनिया में हुए हादसे
वाराणसी। जिले में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। रोहनियां में ट्रक से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं बाबतपुर के सगुनहा तिराहा के समीप ट्रेलर व ट्रक की टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
वाराणसी से ट्रक लेकर आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना के मनूरी गांव निवासी संतोष यादव (50) बाबतपुर की ओर जा रहा था। तभी सगुनहा तिराहा के समीप ट्रक का पहिया पंचर हो गया। आजमगढ़ के अतरौलिया थाना के शेरवा गांव निवासी खलासी रणविजय वर्मा पहिया बदल रहा था। उसी दौरान मिट्टी लादकर आया तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक के पीछे जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक संतोष यादव और ट्रेलर चालक मिर्जापुर निवासी दिलीप साहनी (45) की मौत हो गई।
वहीं कपसेठी से अपने भतीजे के साथ बाइक से वापस अपने घर रोहनियां जा रहे सराफ प्रेम सेठ ट्रक से टकरा गए। तेज ऱफ्तार बाइक टकराने की वजह से हेलमेट पहने होने के बावजूद उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं। वहीं भतीजा भी घायल हो गया। दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने प्रेम को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।