हरिश्चंद्र घाट पर दीवार गिरने से तीन घायल, अजय राय ने अस्पताल में की पीड़ितों से मुलाकात

ajay rai
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। हरिश्चंद्र घाट पर शनिवार को एक दीवार गिरने से तीन लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। 

घटना की जानकारी मिलते ही अजय राय और राघवेंद्र चौबे के निर्देश पर स्थानीय युवा कांग्रेस नेता चंचल शर्मा और मयंक चौबे मौके पर पहुंचे। इस हादसे में 17 वर्षीय गौरव सहनी गंभीर रूप से घायल हो गया है। गौरव, जो राजघाट निवासी है, अपनी मां और बहन के साथ चाय की दुकान चलाता है।

ajay rai

अस्पताल में घायल गौरव और उसके परिजनों से मुलाकात के बाद अजय राय ने कहा, "काशी मेरा परिवार है, और यहां के लोगों के सुख-दुख में शामिल रहना मेरी प्राथमिकता है।" उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार काशी को "झूठे विकास" की प्रयोगशाला बनाने में व्यस्त है, और सरकार की अनियमितताओं के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। 

ajay rai

राय ने सवाल उठाया कि विद्युत शवदाह गृह को गिराने का क्या कारण था और पुरानी जर्जर दीवारों की मरम्मत क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह सरकार जानबूझकर हादसों को न्यौता दे रही है। उन्होंने मांग की कि घायलों का मुफ्त इलाज हो और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ट्रामा सेंटर में अजय राय के साथ राघवेंद्र चौबे, चंचल शर्मा, मयंक चौबे, अनुभव राय, रोहित दुबे, धीरज सोनकर, सिद्धार्थ केशरी और आशीष गुप्ता समेत कई अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story