वाराणसी में मिले डेंगू के तीन मरीज, तीन स्थानों पर लार्वा मिलने पर दी नोटिस 

dengue
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बारिश के मौसम में खतरनाक डेंगू की बीमारी का खतरा बढ़ गया है। वाराणसी में दो महिलाओं समेत तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं अभियान के दौरान तीन लोगों में लार्वा की पुष्टि हुई है। इस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी की गई है। 

डेंगू के तीनों मरीज ग्रामीण इलाकों के हैं। दो मरीज काशी विद्यापीठ ब्लाक और एक मरीज चिरईगांव ब्लाक का है। दरअसल, मानसून सीजन में जलभराव की समस्या होती है। इस वजह से मच्छरों का खतरा बढ़ जाता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाकर 632 घरों में जांच की गई। इस दौरान घरों में डेंगू के लार्वा ढूंढे गए। 

जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान तीन घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी की गई। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। संक्रमितों के घर के आसपास भी सफाई कराकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story