बंद घरों को चोरी के लिए निशाना बनाने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, दो थानों के पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट के लालपुर पांडेयपुर व चोलापुर थाने की संयुक्त टीम ने चोरी व लूट की घटना में शामिल 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए सोने व चांदी के आभूषण, 23,200 रूपये नगद, 2 अवैध तमंचा व कारतूस, 1 लोहे का सब्बल एवं घटना में प्रयुक्त 2 वाहन बरामद किए हैं। इसका खुलासा डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने किया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में राजू दास चंदौली जनपद के मुग़लसराय थाना अंतर्गत साहुपुरी व्यासनगर का रहने वाला है। वहीं बबलू राजभर सारनाथ थाना क्षेत्र के हीरामनपुर व रामसागर उर्फ़ अभिषेक कुमार जंसा थाना अंतर्गत हरसोस का रहने वाला है। पुलिस इनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

varanasi crime

पोली की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग पहले मोटरसाईकिल व आटो से गली मोहल्ले में घूम-घूम कर एकान्त व बंद पड़े मकान की खोज करते हैं और उस मकान के मालिक का नाम-पता मालूम करके उनके न रहने पर मौका पाकर वहाँ चोरी कर लेते हैं। चोरी करने के बाद जो सामान मिलता है उसे छुपा कर रख लेते हैं और मौका पाकर चोरी के माल को हम लोग पकड़े जाने के डर से नजदीक के सोनार को न देकर बाहर राहगीरों के हाथ अपनी परेशानी बताकर गहने व जेवरात को एक-एक करके बेंच देते हैं। चोरी के दौरान जो नगद रुपया मिलता है उसे तत्काल हम लोग मिल कर बांट लेते हैं तथा चोरी के दौरान गहना व जेवरात एक-एक करके बेचने के बाद जो पैसा मिलता है फिर उसे भी बराबर बांट लेते हैं।

डीसीपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि इसी क्रम में इन्होने रिंग रोड के पास बंद मकान में ग्राम गोइठहा में 2 अप्रैल 2024 को दिन में ऋतुराज श्रीवास्तव के घर से जो जेवरात व रुपयों की चोरी किये थे। उसमें से कुछ सामान इन्होने बेच दिये थे और उसी में से 1 सोने की चैन, 2 चांदी की बिछिया, 2 चांदी का पायल व 15 हजार रुपए शेष बचे हैं। उसी दिन ही सांई उदयपुर गांव में इन्होंने अनुपमा नाम की महिला के घर से जो जेवरात व रुपयों की चोरी किये थे उसमें से कुछ सामान इन्होने बेंच दिये थे और उसमें से 2 सोने का टप्स, 1 सोने की अंगुठी, 4 चांदी का पायल, 4 चांदी का बिछिया व नगद 3 हजार रुपए बचे हैं। 

इसके अलावा इन लोगों ने 9 मार्च को गोइठहां में ही रवि प्रताप सिंह के बंद मकान में सेंधमारी कर जेवरात को चोरी किया। 6 फरवरी को बबलू व रामसागर दोनों लोग ही रात के समय ग्राम ऐढ़े में अमन श्रीवास्तव के मकान में जेवरात व रुपयों की चोरी किये थे। उसमें से कुछ सामान हमने बेंच दिया और जो बचा वह पुलिस ने बरामद कर लिया। इन तीनों के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर व चोलापुर थाने में पहले से किआ मुकदमे दर्ज हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story