वाराणसी में अलग-अलग जगहों से बाइक चुराने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी व तीन बाइक बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त रितेश चौरसिया चंदौली के धानापुर का रहने वाला है। वह वर्तमान में सारनाथ थाना अंतर्गत चन्द्रा चौराहे पर किराये का कमरा लेकर रहता था। वहीँ अभियुक्त चित्रांश खरवार सारनाथ थाना अंतर्गत पंचक्रोशी रसूलगढ़ व तीसरा अभियुक्त सचिन कुमार राजभर लंका थाना क्षेत्र के संकट मोचन क्षेत्र का रहने वाला है। इन सभी को पुलिस ने सिगरा थाना अंतगर्त माल गोदाम रोड से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस मामले में चंदुआ छित्तुपुर के रहने वाले तपन कुमार मुखर्जी ने गुरुवार को सिगरा थाने पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि एटीएम से पैसा निकालने के दौरान ही उनकी बाइक ATM के बाहर से चोरी हो गयी थी। पुलिस ने सीसीटीवी वगैरह के आधार ओर इन तीनों की शिनाख्त की और 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा किया।
पुलिस की पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग अपनी जरूरतों व गलत आदतों को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं। इससे पहले भी वह लोग जनपद वाराणसी के क्रमशः थाना सारनाथ व थाना लालपुर पाण्डेयपुर, थाना चेतगंज से पहले चोरी आदि में जेल जा चुके हैं। बरामद बाइक के बारे में बताया कि एक अपाचे मोटर साइकिल को इन लोगों ने चितईपुर तथा सीडी डिलक्स सिगरा से चोरी किया है। इसके अलावा भी चोरियां की हैं, जिसके बारे में इन्हें याद नहीं है।
आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह, रोडवेज़ चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार मिश्रा, एसआई मनोज कुमार चौहान, हेड कांस्टेबल विक्रान्त सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा व कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।