दशाश्वमेध के पॉश इलाके में धमकी प्रशासनिक टीम, अवैध होटलों की हुई जांच, कइयों को दी चेतावनी
वाराणसी। शहर में अवैध होटलों व गेस्ट हाउस को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सख्त हैं। इसी बीच सोमवार को प्रशासनिक टीम गोदौलिया, दशाश्वमेध इलाके में धमकी। जहां गलियों में चल रहे कई गेस्ट हाउस, पेइंग हाउस आदि की जांच पड़ताल की गई।
प्रशासनिक टीम गोदौलिया-दशाश्वमेध इलाके में जबरदस्त तरीके से चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बिना लाइसेंस व बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के चल रहे कई होटलों के खिलाफ कार्यवाही की। अधिकारियों ने होटलों में पहुंच कर उनके कमरों आदि की जांच पड़ताल की। साथ ही उनके रजिस्टर आदि की जांच की गई।
वहीँ पेइंग गेस्ट हाउस चलाने वालों का आरोप है कि प्रशासनिक कागजी कार्यवाही में इतना समय लगता है कि एक हस्ताक्षर कराने में भी महीनों लग जाते हैं। हमलोग नियम के आधार पर एक दो कमरों का पेइंग गेस्ट हाउस चला रहे हैं। ऐसे में हमलोगों का जीविकापार्जन करना मुश्किल हो गया है।
इस छापेमारी में प्रशासनिक अधिकारियों में फायर ब्रिगेड, ADM प्रोटोकॉल, पर्यटन विभाग, उप जिलाधिकारी, विकास प्राधिकरण जोनल अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी ,फायर विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग की टीम एवं अन्य टीम उपस्थित रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।