माघी पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी आस्थावानों की भीड़, पुण्य फल प्राप्ति को हजारों ने लगाई वैतरणी में डुबकी

maghi poornima 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सनातन धर्म में माघ महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को अत्यंत महत्वपूर्ण दिन माना गया है। इस दिन दूर-दूर से लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन नदी स्नान से व्यक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं और पुण्यफल की प्राप्ति होती है।

maghi poornima 2024

जनपद में शनिवार को माघ पूर्णिमा और रविदास जयंती दोनों मनाई जा रही है। शनिवार को गंगा स्नान के लिए काशी के गंगा घाटों पर आस्थावानों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। दूर-दराज से आए लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। सुबह से ही लोगों का हुजूम गंगा घाटों पर उमड़ पड़ा था। 

maghi poornima 2024

रविदास जी ने भी कहा है कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ अर्थात् मन शुद्ध होता है तभी पवित्र गंगा में स्नान का फल प्राप्त होगा। माघ पूर्णिमा पर गंगाजल के अलावा घर पर ही पानी में कुछ खास चीजें डालकर स्नान करें, इससे ग्रह दोष भी समाप्त होता है।

maghi poornima 2024

इस दिन गंगा में स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही गरीब व्यक्ति और ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान दक्षिणा जरुर देनी चाहिए। इस दिन सफेद और काले तिल का विशेष रूप से दान का महत्व है। माघ मास में काले तिल में हवन और काले तिल से पितरों का तर्पण करना चाहिए।

maghi poornima 2024
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story