रथ सप्तमी पर पाप मुक्ति के लिए लोलार्क कुंड में लगाई आस्था की डुबकी, हजारों श्रद्धालुओं ने किए लोलार्केश्वर महादेव के दर्शन

लोलार्क कुंड
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोलार्के रथसप्तम्यां स्त्रात्वा गंगासिसंगमे, सप्तजन्मकृतैः पापैर्मुक्तो भवति तत्क्षणात्... अर्थात रथसप्तमी के दिन गंगा और असि के संगम लोलार्क में स्नान करने वाला मनुष्य सात जन्मों के पाप से मुक्त हो जाता है। रथसप्तमी का पर्व माघ शुक्ल की सप्तमी को शुक्रवार को मनाया गया। 

s

रथसप्तमी के अवसर पर लोलार्क कुंड (Lolark kund) में स्नान करने और भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। दंपतियों ने भी कुंड में डुबकी लगाई। वहीं लोलार्केश्वर महादेव का दर्शन-पूजन और सूर्यदेव की आराधना की। 

s

लोलार्क कुंड के महंत ने बताया कि रथ सप्तमी के दिन स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 5:17 बजे प्रारंभ होकर 6:59 बजे तक रहेगा। रथ सप्तमी पर ब्रह्म योग और इंद्र योग का निर्माण हो रहा है। मान्यता है कि रथ सप्तमी पर भद्रा का वास पृथ्वी लोक में होता है और वह सभी का कल्याण करती हैं। 

s

रथ सप्तमी पर स्नान, दान के साथ ही व्रत का भी विधान है। सप्तमी पर अरुणोदय में स्नान करने का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि आज इस कुंड में हजारों की संख्या में दक्षिण भारतीय और स्थानी लोगों ने स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

s

s

s

s

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story