राष्ट्रीय एकता दिवस पर बीजेपी की बाइक रैली, हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे बीजेपी नेता और कार्यकर्ता 

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सरदार वल्लभ भाई पटेल के 148वीं जयंती पर वाराणसी में बीजेपी ने एकता बाइक रैली निकाली। यह रैली मलदहिया से सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा को माल्यार्पण कर शुरू हुई। रैली में बीजेपी नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए । 
Vns
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मलदहिया चौराहे पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जहाँ उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। जिसके पश्चात बाइक पर सवार हजारों कार्यकर्ता व बीजेपी नेताओ ने रैली की शुरुआत की। यह रैली मलदहिया से शुरू होते हुए सिगरा, कैंट, मड़ौली होते हुए रोहनिया स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर समाप्त हुआ। रैली में शामिल कार्यकर्ता अपने हाथों में बीजेपी का झंडा और सरदार पटेल की तस्वीर लिए उत्साह काफी उत्साहित दिखे। 
Vns
रैली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता सरदार पटेल अमर रहे के नारे लगाते रहे। इस मौके पर बीजेपी नेताओ का कहना था कि सरदार पटेल ने देश को एकता का संदेश दिया है, उसी संदेश के अंतर्गत हम देश को एकता में बांध रहे हैं इसलिए यह बाइक रैली निकाली गई है । बता दें कि सरदार पटेल के जयंती में बीजेपी पूरे देश में एकता रैली निकाल रही है। इसी क्रम में वाराणसी में बाइक एकता रैली निकाली गई, जिसमें कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Cns
Vns
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story