बाबा विश्वनाथ को चढ़ेगा तीनों पुरियों का गुलाल, मथुरा व अयोध्या के हर्बल गुलाल से इस बार होली खेलेंगे भोलेनाथ
वाराणसी। रंगभरी एकादशी के अवसर पर 20 मार्च से काशी में होली का उत्सव शुरू हो जाएगा। इस दिन टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास से निकलने वाली बाबा विश्वनाथ की पालकी यात्रा में अयोध्या और मथुरा का खास हर्बल गुलाल उड़ेगा। अयोध्या से राम भक्त मंडली की ओर से विशेष अबीर-गुलाल तैयार किया जा रहा है। वहीं मथुरा कारागार के बंदी बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने के लिए हर्बल अबीर गुलाल तैयार कर रहे हैं।
पूर्व महंत परिवार के प्रतिनिधि पं. वाचस्पति तिवारी ने बताया कि शिव-पार्वती के गौना उत्सव को खास बनाने के लिए मथुरा जेल के कैदी खास गुलाल तैयार करने में जुटे हैं। जेल में अरारोट में सब्जियों को मिलाकर हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है। हर्बल गुलाल बनाने के लिए अरारोट में पालक को पीसकर प्राकृतिक हरा रंग निकाल कर इसे तैयार किया जा रहा है। इसी तरह मेथी को पीसकर हल्का हरा रंग, चुकुंदर को पीसकर लाल रंग, हल्दी पाउडर का प्रयोग कर पीला गुलाल तैयार किया जा रहा है। इसमें खुशबू बनी रहे, इसके लिए बिना केमिकल वाला इत्र मिलाया जाएगा।
पालकी यात्रा में उड़ता है कई क्विंटल गुलाल, होली के रंग में रंग जाएगी काशी
काशी में बाबा विश्वनाथ की परंपरा से जुड़े बाबा-माता गौरा के गौना के अवसर पर महंत आवास से निकले वाली पालकी पर हर साल कई क्विंटल गुलाल उड़ाया जाता है। इस बार मथुरा जेल के कैदियों द्वारा गुलाल तो अयोध्या के एक श्रद्धावान की ओर से बाबा के गौना के लिये हर्बल गुलाल भेजा जा रहा है। शिवांजलि के सह संयोजक संजीवरत्न मिश्र ने बताया कि मथुरा के साथ इस बार अयोध्या के से कर्मकांडी ब्राह्मण आचार्य अनिल तिवारी ने शिव-पार्वती के गौना के लिए विशेष अबीर भेजने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी में यह पहल की गई है। अब प्रतिवर्ष बाबा विश्वनाथ के लिए उनके अनन्य प्रिय श्रीराम की नगरी से अबीर-गुलाल भेजा जाएगा। विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया बाबा के पालकीयात्रा वाले रास्ते में व्यवसायी संघ द्वारा सवाकुतंल हर्बल गुलाल रंगभरी एकादशी पर पूर्व महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर के बीच जुटने वाले भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। बाबा की पालकी पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।