इस बार बड़े ग्राउंड पर दौड़ लगाएंगे अग्निवीर भर्ती अभ्यर्थी, 20 साल बदलेगा सेना का ग्राउंड

वाराणसी। अग्निवीर भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय. की ओर से ग्राउंड का दायरा बढ़ाने की योजना बनाई गई है। इस बार अभ्यर्थी 400 मीटर की बजाय 600 मीटर के ग्राउंड में दौड़ लगाएंगे। एक साथ 100 अभ्यर्थियों की दौड़ कराई जाएगी। एक दिन में लगभग एक हजार अभ्यर्थियों की दौड़ पूरी हो सकेगी।
अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता दौड़ जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित कराई जाएगी। इस बार 58 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। इससे पहले उनकी जांच की जाएगी।
अभ्यर्थियों को 1500 मीटर की दौड़ 5.30 मिनट अथवा 5.45 मिनट में पूरा करनी होती थी। जो अभ्यर्थी समय सीमाओं को पूरा नहीं कर पाता, उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता था। 5.30 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य ड्यूटी और 5.45 मिनट में दौड़ पूरी करने वालों को अन्य पदों के लिए योग्य माना जाता था।
सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार इस बार दो नई श्रेणिया तय की गई हैं। 6 और 6.15 मिनट में दौड़ पूरा करना होगा। 6.15 मिनट में दौड़ पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर विभिन्न पदों के लिए चयनित किया जाएगा। समय बचाने के लिए ग्राउंड का विस्तार किया जा रहा है।