यही है काशी, भारी बारिश में भी नहीं डिगती आस्था, नहीं रुकती मां गंगा की आरती

kashi ganga aarti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में शनिवार की सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। सुबह से बारिश की फुहारों ने बनारस के लोगों के तन-मन को भिगोया। कई दिनों से बारिश का इंतज़ार कर रहे लोगों को बारिश से काफी राहत मिली है। इसी बीच काशी में रिमझिम फुहारों के बीच काशी की गंगा आरती हुई। 

kashi ganga aarti

दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली आरती बारिश में भी डगमग नहीं हुई। बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच मां भागीरथी की आरती हुई। अर्चक भीगते रहे, मंत्रोच्चारण करते रहे। 

kashi ganga aarti

इन सब के बीच के बीच भक्तों में भी मां जाह्नवी के प्रति आस्था दिखी। जहां अर्चक बारिश में भीगकर मां की आरती करते रहे। वहीं भक्तों ने भी भीगकर मां की आरती में भाग लिया। भक्त गंगा घाट की सीढ़ियों पर बैठकर भजनों की सुर सरिता गुनगुनाते रहे। 

विडियो

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story