चौबेपुर में सड़क दुर्घटना में घायल तीसरे समाचार पत्र विक्रेता की भी मौत, घर में पसरा मातम

chaubepur thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर के समीप गत दिनों वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कार के टक्कर में दो हाकरों की मौत हो गई थी। वहीं तीसरा युवक प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका बीएचयू स्थित ट्रामा सेन्टर में ईलाज चल रहा था। ईलाज के दौरान ही शुकवार को तीसरे हाकर प्रमोद कुमार का भी निधन हो गया। हाकर के निधन की सूचना घर में पहुंचते ही कोहराम मच गया। 

जानकारी के मुताबिक, विगत छ: दिनों से प्रमोद कुमार जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। शुक्रवार को उसकी मौत के बाद पूरे गांव में जैसे मातम सा छा गया। जिस किसी को भी इस घटना की जानकारी मिली, तो प्रमोद के घर ढांढस बंधाने पहुंच जा रहा था। प्रमोद की मौत के बाद उसके घर में चीख पुकार मची है। 

प्रमोद कुमार की शादी 7 साल पहले हिना देवी हुई थी। उसके दो बच्चे आरुष और आरव क्रमश: 5 वर्ष और 3 वर्ष के हैं। घटना के बाद पत्नी हिना देवी, उसकी बहन और माता कमला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। रोते बिलखते वह बोल रही थी कि अब मेरा सहारा कौन है? अब कौन घर का खर्च चलाएगा? कौन हमारे बच्चों को देखेगा? किसी तरह परिवार वालों और पड़ोसियों ने उन सभी को संभाला। 

प्रमोद कुमार अपने परिवार में छ: भाई और चार बहनों में तीसरे नम्बर पर था। वह अपने घर में इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके पिता दशरथ की पहले ही मौत हो चुकी है। शुक्रवार देर शाम को प्रमोद कुमार का अंतिम संस्कार ढकवा स्थित गंगा घाट के किनारे कर दिया गया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story