वाराणसी में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल कर दिया पार
वाराणसी। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। शातिर चोरों ने वाराणसी में तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों का माल पार कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मौका-मुआयना कर लौट गई।
शिवपुर थाना क्षेत्र के देवपुरम कॉलोनी में शिक्षक और सेना के जवान के मकान को चोरों ने खंगाल डाला। शिक्षक आलोक सिंह के अनुसार, परिवार संग 16 जून को अपने गांव रामपुर लोहुआ कला देवगांव आजमगढ़ गए थे। पड़ोसी रमेश ने बुधवार सुबह फोन पर सूचना दी कि मकान में चोरी हो गई है। आलमारी तोड़कर नगदी, 16 चांदी के सिक्के और अन्य आभूषण चोरी हो गए।
वहीं कॉलोनी में सेना में डीएफआर रंजन सिंह के घर में भी चोरी हो गई। गृहस्वामी के अनुसार 18 जून की शाम उनके पिताजी के निधन की सूचना पर गाजीपुर के सादियाबाद यूसुफपुर खंडवा गए थे। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। दो कमरों का ताला तोड़कर अलमारी और बक्से से 40 हजार नगदी समेत आभूषण चोरी हो गए।
शिवपुर थाना क्षेत्र के हटिया वासुदेवपुर के नई कॉलोनी में चोरों ने मंगलवार रात बंद मकान खंगाला डाला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फूलपुर थाना क्षेत्र के घमहापुर मंगारी निवासी चंद्रशेखर सिंह के अनुसार, पत्नी बच्चों के साथ मायके चंदौली गई थी। 18 जून की शाम को उन्हें लेने गया। लौटा तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था। अलमारी से 40 हजार नकदी और आभूषण समेत अन्य सामान गायब थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।