शिवपुर में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, चोरों ने वायुसेना अधिकारी के घर को बनाया निशाना
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के महेशनगर, शुधीपुर इलाके में एक बंद मकान को निशाना बनाकर शातिर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने भारतीय वायुसेना में सेवारत अधिकारी के आवास में घुसकर लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी।

मकान संख्या SH 10/11 B-P-1, महेशनगर, शुधीपुर, शिवपुर निवासी गृहस्वामी वर्तमान में भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं और इन दिनों तमिलनाडु में पदस्थापित हैं। उनके माता-पिता पिछले करीब 20 दिनों से बड़ी बेटी से मिलने पुणे गए हुए थे, जिसके चलते मकान बंद था।

मंगलवार की सुबह जब अधिकारी ने रोज की तरह अपने घर में लगे CCTV कैमरे की जांच की, तो उन्होंने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति रात्रि लगभग 03:20 बजे घर की चारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश करता है और करीब 04:13 बजे घर से बाहर निकलता दिखाई देता है। CCTV फुटेज में मुख्य दरवाजा तोड़ने की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही गृहस्वामी ने अपने मामा को घर जाकर स्थिति देखने को कहा। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि मुख्य दरवाजा पूरी तरह टूटा हुआ था, घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी व आभूषणों के डिब्बे खाली थे।

गृहस्वामी के अनुसार चोरी गए सामान में एक सोलिटेयर डायमंड रिंग, डायमंड स्टड की एक जोड़ी, सोने की दो चैन, कान की बालियां, हार, चूड़ियां, ब्रेसलेट, अंगूठियां, मंगलसूत्र, मटरमाला, चांदी की पायल, बिछिया, थाली, कटोरी, चम्मच, असली मोती की माला के सेट, अतिरिक्त चैनें तथा ₹70 हजार नकद शामिल हैं। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

उन्होंने पुलिस से मामले में FIR दर्ज कर चोरों की पहचान एवं चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने और CCTV फुटेज उपलब्ध कराने की बात भी कही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

