चौबेपुर में सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े टप्पेबाजी, गहने देखने के बहाने चोर ले उड़े 1.5 लाख के गहने, सीसीटीवी से चोरों को तलाश रही पुलिस

Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना अंतर्गत चौबेपुर बाजार में एक युवक दिनदहाड़े सर्राफ की दुकान में घुसकर 18.5 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया। इस घटना से सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। आरोपी युवक की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना चौबेपुर बाजार के निवासी बंगाली बाबू सेठ की दुकान, कौटिल्य अलंकार मंदिर में हुई, जो उनके घर पर ही स्थित है। मंगलवार की दोपहर एक युवक दुकान पर आया और लाकेट दिखाने की मांग की। सर्राफ ने उसे लाकेट दिखाया, लेकिन युवक ने उसे नापसंद कर दिया और अन्य डिज़ाइन दिखाने के लिए कहा। इसी दौरान, जब दुकानदार अन्य जेवरात मिलाने में व्यस्त था, टप्पेबाज ने मौके का फायदा उठाकर गहनों से भरे डब्बे से एक पैकेट चुपके से उड़ा लिया। 

युवक के जाने के बाद, जब सर्राफ ने डब्बे का सामान जांचा, तो पाया कि प्लास्टिक के लॉकर में रखे 18.5 ग्राम सोने के जेवर गायब थे। इस वारदात की सूचना तुरंत चौबेपुर पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story