बेटे के ईलाज के लिए रात अस्पताल में रुके थे दंपति, चोरों ने खंगाल डाला घर, ले उड़े 60 हजार नगदी और लाखों के जेवरात
चोर घर की आलमारी तोड़कर 60 हजार रुपए नगद और 6 लाख का जेवरात उठा ले गए। दुर्गेश सिंह के बेटे की पिछले 15 दिनों से तबीयत खराब है। उसका भेलूपुर इलाके के एक अस्पताल में ईलाज चल रहा है। बच्चों की तबीयत शनिवार को ज्यादा बिगड़ने पर दुर्गेश और उनकी पत्नी अस्पताल में ही रात में रुक गए।
इस दौरान चोरों ने घर के पश्चिम तरफ स्थित दरवाजे का लॉक तोड़कर घर में घुस गए। रविवार की सुबह दुर्गेश और उनकी पत्नी के घर पहुंचने के बाद मामले की जानकारी हुई। दुर्गेश सिंह जौनपुर शहर के रहने वाले हैं। जौनपुर में ही शिक्षक भी है। बेटे को पढ़ाने के लिए पिछले 2 साल से बजरंग नगर में किराए पर पत्नी बच्चों के साथ रहते है।
बता दें कि चोरों ने विगत दिनों इसी कॉलोनी में रहने वाले पूर्व बैंक कर्मी के घर से भी 60 लाख रुपए नगद उड़ाए थे। कॉलोनी में लगातार चोरी की घटना बढ़ने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।