शिवपुर में चोरों के बुलंद हौसले: रक्षाबंधन मनाने गया था परिवार, चोरों ने खंगाल डाले ग्राम विकास अधिकारी व कांस्टेबल के घर, लाखों के माल पर किया हाथ साफ़

shivpur
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र चोरों का अड्डा बन गया है। पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि पुलिस चोरों पर लगाम भी लगा रही है। बावजूद इसके चोरों के मंसूबे बढ़ते ही जा रहे हैं। 

शिवपुर में चोरों ने ग्राम विकास अधिकारी और चंदौली पुलिस में तैनात कांस्टेबल के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया और नगद समेत लाखों के गहनों पर हाथ साफ़ किया है। बेखौफ चोरों ने सोमवार की देर रात में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। मौके पर सुचना पाकर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी रही।

shivpur

दरअसल, शिवपुर थाना क्षेत्र के बरलाई के हटिया इलाके मकान मालिक राजेश कुमार के मकान में किराये पर रहने वाले ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल और चंदौली पुलिस में तैनात कांस्टेबल राम अचल के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रूपये के नगद समेत ढाई से तीन लाख रूपये के कीमती गहनों पर हाथ साफ़ किया। इस घटना को लेकर ग्राम विकास अधिकारी की पत्नी कविता ने बताया कि पिछले 18 अगस्त की सुबह को वह राखी का त्यौहार मनाने के लिए अपने गांव हरहुआ थाना बड़ागांव गई हुई थी। 

मंगलवार की सुबह जब वह घर वापस आई तो उनके घर का ताला टुटा हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने देखा कि उनके बगल वाले घर, जिसमें कांस्टेबल रामअचल और उनका परिवार रहता है उसका भी ताला टुटा था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रामअचल को दी और फिर पुलिस को भी इसके बारे में बताया।

shivpur

उन्होंने बताया कि मेरे घर का ताला तोड़कर चोर अंदर गये और अलमारी का लॉकर तोड़कर 15 हजार रूपये नगद समेत ढाई से तीन लाख रूपये के कीमती गहने अपने साथ ले गये। वहीं रामअचल की पत्नी ने बताया कि 18 अगस्त की शाम को वो बच्चे समेत अपने मायके गई थी और उनके पति चंदौली में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि चोरो ने घर की अलमारी का लॉक तोड़कर 50 हजार नगद समेत एक सोने की लॉकेट पर अपना हाथ साफ़ किया।

सुचना पाकर मौके पर पहुंची शिवपुर थाने की पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और घटना की छानबीन में पुलिस जुटी रही।

shivpur

बता दें कि बीते रविवार को भी शिवपुर थाना क्षेत्र के तीन-तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अभी पुलिस उस प्रकरण की गुत्थी सुलझा ही नहीं आई थी कि अब ये घटना घटित हो गई। रविवार को हुई चोरी की घटना में चोरों ने नगदी समेत लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ़ किया था। चोरों ने सिंचाई विभाग के जेई और दो बैंक मैनेजर के घर में चोरी की थी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story