पूजाघर में घुसे चोर, नकदी समेत दो लाख से अधिक के गहने ले उड़े

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय में सोमवार की रात चोर मकान के एक कमरे का ताला तोड़कर दो लाख से अधिक की नगदी और जेवरात चुरा ले गये। भोर में साढ़े तीन बजे परिवारवालों की नींद खुली तो घटना की जानकारी हुई। इस चोरी में घर की स्थिति जाननेवाले किसी करीबी के मिलीभगत का संदेह है। क्योंकि उसे पता था कि नकदी और गहने कहां रखे हैं और चाभी कहां रखी जाती है।

काजीसराय में खुनखुन पटेल का मकान है। गृह स्वामी के अनुसार घर के अन्य कमरों में जगह न होने के कारण पूजा घर में ही अनाज व अलमारी में गहने और रुपए भी रखे गए थे। सोमवार की रात में खाना खाने के बाद परिवार के लोग अपने-अपने कमरों में सोने चले गये। भोर में करीब साढ़े तीन बजे परिवार के एक सदस्य की नींद खुली तो देखा कि पूजा घर के दरवाजे का ताला टूटा है। अंदर आलमारी खुली है और उसमें रखे नकदी और गहने गायब हैं। गृहस्वामी के अनुसार चोरी रात 12 बजे के बाद और तीन बजे के पहले हुई है।

उन्होंने बताया कि चोरों ने हैंगर पर रखी चाभी लेकर अलमारी खोली और उसमें रखे 92 हजार रुपए, पैजनी, छह पायल, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, हाथ का कड़ा, नथिया, मांगटीका, छह जोड़ी मीना, करधनी, चाभी का छल्ला चोर ले गये हैं। चोरी गहनों की कीमत करीब दो लाख से अधिक बताई गई है। घटना की सूचना पर आसपास के लोग जुटे और पुलिस पहुंची। पुलिस जांच की औपचारिकता पूरी कर लौट गई। इस मामले में गृहस्वामी ने थाने में तहरीर दी है।
 

Share this story