दुकान का दरवाजा तोड़ चोरों ने लाखों का माल किया पार, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जानकारी के मुताबिक भेलूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली शोभा देवी का दुर्गाकुंड मंदिर परिक्षेत्र में दुकान है। वह दुकान में आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चूड़ियां, खिलौने सहित अन्य सामान बेचकर अपना घर चलाती हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 24 मार्च को उनकी दुकान का दरवाजा तोड़कर दूसरा दरवाजा लगा दिया गया। दुकान में रखा सामान भी गायब कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में शोभा की शिकायत पर दुर्गा मंदिर के पुजारी धनी शंकर दुबे, कौशलपति द्विवेदी, राजनाथ दुबे, संजय दुबे, बेचन तिवारी, प्रेम शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
महिला का आरोप है कि उसके दुकान से गायब सामान का कीमत एक लाख रुपए है। इसके पहले भी वर्ष 2019 में उसके दुकान से 10 लाख रुपए का सामान गायब कर दिया गया था। इस मामले में भी मुकदमा लिखा गया था। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दुकान का दरवाजा तोड़ते सामान निकालने का रिकॉर्डिंग हो गया है। महिला ने 24 मार्च को ही दुर्गाकुंड पुलिस चौकी प्रभारी शिकायत दी थी। जिस पर उन्होंने त्यौहार का हवाला देकर उसे वापस लौटा दिया था। महिला ने तीन दिन बीतने के बाद 27 तारीख को प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर से मिलकर मुकदमा दर्ज कराया। महिला अकेली दुकान चलाती हैं, उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।