जनरल टिकट के लिए स्टेशनों पर नहीं लगानी होगी लाइन, खुद टिकट बनाना सीख रहे यात्री, रेलवे दे रहा ट्रेनिंग
वाराणसी। रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए यात्रियों को अब लाइन नहीं लगानी होगी। यात्री अब खुद अपना जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। एटीवीएम (ATVM) और यूटीएस मोबाइल एप (UTS mobile ap) के जरिये टिकट लिया जा सकता है। इसको लेकर बनारस स्टेशन (Banaras station) समेत अन्य स्टेशनों पर शिविर का आयोजन कर यात्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
बनारस स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पांडेय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत और वाराणसी सिटी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक डीके सिंह ने शनिवार को 200 से अधिक यात्रियों को यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड कराया। इसमें ई-वालेट (E-voilet) के माध्यम से भुगतान करने पर तीन प्रतिशत बोनस भी मिलता है। इसके अलावा एटीवीएम के माध्यम से खुद टिकट निकालने की जानकारी दी गई। इसके पूर्व बनारस स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सभी यूटीएस काउंटरों, एटीवीएम और पूछताछ काउंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वाणिज्य निरीक्षक संजीत कुमार, वाणिज्य अधीक्षक सर्वेश पांडेय, वाणिज्य अधीक्षक अखिलेश पांडेय आदि रहे।
ऐसे करें यूटीएस एप पर रजिस्ट्रेशन
मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया कि प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के बाद यूजर को मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। इसके बाद यूजर के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इससे यूटीएस पर लॉग इन करके टिकट बुक कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।