बनारस में सड़कों पर नहीं मिलेंगे कट, लागू होगी यूटर्न व्यवस्था, खत्म होगा जाम, रुकेंगे हादसे 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर की सड़कों पर अब कट नहीं मिलेंगे। सड़कों पर यूटर्न व्यवस्था लागू होगी। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं हादसों में भी कमी आएगी। काशी को नो कट जोन बनाने की तैयारी चल रही है। 

सड़कों पर यूटर्न आधा से एक किलोमीटर की दूरी पर बनाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस सड़कों का सर्वे कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार जहां जरूरत होगी, पीडब्ल्यूडी वहां सड़कों का चौड़ीकरण करेगा। दरअसल, ट्रैफिक की जरूरत के हिसाब से शहर की सड़कें उतनी चौड़ी नहीं हैं। रोजाना अन्य जिलों से भी लगभग 25 हजार वाहन शहर में आते हैं। इससे वाहनों की संख्या दोगुना के बराबर हो जाती है। इससे जाम लगता है। जाम लगने पर लोग डिवाइडर के कट से इधऱ-उधऱ जाने लगते हैं। इससे जाम और अधिक लग जाता है। इसलिए सभी अवैध कट को बंद कर दिया जाएगा। वहीं प्रमुख मार्गों पर यूटर्न की व्यवस्था लागू की जाएगी। 

सबसे पहले इस व्यवस्था का ट्रायल मड़ुवाडीह चौराहे से होगा। एक महीने के ट्रायल के बाद अन्य सड़कों पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी। मड़वाडीह पर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने यूटर्न वाले स्थलों को चिह्नित कर पीडब्ल्यूडी से उसे चौड़ा करने को कहा है। सड़क चौड़ा होने के बाद यूटर्न व्यवस्था ट्रायल के तौर पर शुरू होगी। यदि सबकुछ ठीक रहा तो अन्य सड़कों पर भी इसे लागू किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story