महाशिवरात्रि तक नहीं होंगे बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन, गंगा आरती और शाम को नौकायन पर भी प्रतिबंध

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ के सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अभी महाशिवरात्रि तक इंतजार करना पड़ेगा। महाकुंभ के पलट प्रवाह की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने महाशिवरात्रि तक सुगम दर्शन की व्यवस्था को स्थगित कर दिया है। वहीं गंगा आरती और गंगा में शाम 6 बजे के बाद नौकायन पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने इसके बाबत जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि महाकुंभ की भीड़ काशी में आ रही है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रोजाना 7-8 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की प्राथमिकता है कि श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द दर्शन मिल सके। महाशिवरात्रि पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ आ सकती है। इसलिए सुगम दर्शन की व्यवस्था और प्रोटोकॉल तब तक स्थगित रहेंगे। उसके बाद यह व्यवस्था शुरू हो सकती है। 

उन्होंने कहा कि गंगा आरती और गंगा में शाम 6 बजे के बाद नौकायन पर प्रतिबंध भी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। दरअसल, काफी संख्या में लोग पर्यटन के लिहाज से भी काशी आते हैं। इस समय महाकुंभ के पलट प्रवाह के चलते शहर में काफी भीड़ बढ़ गई है। प्रशासन की कोशिश है कि इस समय सिर्फ महाकुंभ के श्रद्धालु और बाबा के दर्शन वाले लोग ही काशी आएं। ऐसे में काशी की गंगा आरती और नौकायन पर प्रतिबंध लगाया गया है। महाशिवरात्रि के बाद व्यवस्था पूर्ववत हो जाएगी।

Share this story