पांच दिन होंगे स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन, उमड़ेगा जनसैलाब, डीसीपी ने देखी व्यवस्था 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। धनतेरस के पावन अवसर पर पांच दिनों तक माता अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन होंगे। वहीं खजाना भी वितरित किया जाएगा। माता के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ेगा। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने एसीपी प्रज्ञा पाठक के साथ शुक्रवार को अन्नपूर्णा मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान 29 अक्टूबर से शुरू होने वाले दर्शन की तैयारी देखी। वहीं मंदिर प्रबंधन से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया। 

vns

डीसीपी और एसीपी ने श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण समेत उनकी सुविधा के लिए कराए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया। धनतेरस और दीपावली के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि भक्तगण सुगम और सुरक्षित ढंग से दर्शन कर सकें।

vns

डीसीपी ने कहा कि माता अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु आते हैं। भारी भीड़ रहती है। दर्शन सुबह पांच बजे से शुरू हो जाता है और रात 11 बजे तक चलता है। इसकी व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए पुलिस और अन्य अधिकारियों ने दौरा किया। उन्होंने मंदिर में सीढ़ियां, प्रवेश-निकास और बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था का अवलोकन किया गया है। 

vns

उन्होंने बताया कि इस तरह की व्यवस्था कराई गई है कि सीमित संख्या में ही दर्शनार्थियों को एक बार में मंदिर में प्रवेश दिया जाए, ताकि भक्तों को सुगम दर्शन मिल सके और खजाना प्राप्त हो सके। बताया कि दो बैरिकेडिंग कराई जाएगी। दो लाइनों से दर्शनार्थी दर्शन करेंगे। रोक-रोककर ही लोगों को छोड़ा जाएगा ताकि मंदिर के अंदर बहुत भीड़ न होने पाए। एसीपी प्रज्ञा पाठक ने कहा कि सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पुलिस दल लगातार मुस्तैद रहेगा।

vns

vns

Share this story