अभी भी है समय, वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो तत्काल करा सकते हैं दर्ज, जानिए प्रोसेस

voter list
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के तहत वाराणसी संसदीय सीट पर एक जून को मतदान होना है। यदि एक अप्रैल 2024 को 18 साल पूरा करने वाले युवा अभी भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा वे लोग भी यहां के वोटर बन सकते हैं, जो कुछ महीने पूर्व यहां आए हैं और आगे भी रहेंगे। इसके लिए बीएलओ के माध्यम से फॉर्म दिये जायेंगे। साथ ही एक मोबाइल पोलिंग टीम भी बनायी जाएगी। इस सीट से जुड़े क्षेत्रों के लोग चार मई तक नए मतदाता बन सकते हैं। 

निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों की माने तो एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष के होने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। चार मई तक नाम जोड़े जाएंगे। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल किया जा सकता है। वोटर आईडी कार्ड को एड्रेस प्रूफ या आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह हर नागरिक के पास होना चाहिए। 

भारत सरकार ने ऑनलाइन एपिक पोर्टल भी स्थापित किया है। यह फोटो पहचान पत्र का मंच है। इस पोर्टल के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र पीडीएफ फाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। बतादें कि वाराणसी लोकसभा सीट के तहत वाराणसी उत्तरी, दक्षिणी, रोहनिया, सेवापुरी और वाराणसी कैंट विधानसभा के वोटर अपने सांसद के लिए वोट करेंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story