संकटमोचन मंदिर महंत के घर चोरी, पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़, तीन को लगी गोली 

विश्वनाथ धाम पहुंचे सीआरपीएफ महानिदेशक, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद विशेष सतर्कता के दिए निर्देश  https://livevns.news/Top-Headlines/crpf-director-general-visits-vishwanath-dham-takes-stock-of/cid16756779.htm   वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25     Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास में हुई करोड़ों की चोरी की घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस एक्शन में है। मंगलवार देर रात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कोदोपुर में मुठभेड़ के बाद छह बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से तीन पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी रही। 

नले

रविवार को प्रो. मिश्र के आवास से कीमती गहनों और तीन लाख रुपये नकद की चोरी हुई थी। घटना की जानकारी उन्होंने सोमवार को दिल्ली से लौटने के बाद भेलूपुर थाने में दी थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने खुद जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। वहीं डीसीपी और एडीसीपी ने भी मौका मुआयना किया था। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के निर्देश पर एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र, रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह और भेलूपुर थानाध्यक्ष गोपालजी कुशवाहा की टीम को बदमाशों की तलाश में लगाया गया।

 संकटमोचन मंदिर महंत के घर चोरी, पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़, तीन को लगी गोली  https://livevns.news/Top-Headlines/theft-at-sankatmochan-temple-mahants-house-miscreants/cid16755431.htm

सर्विलांस की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी के आरोपी कोदोपुर में मौजूद हैं और चोरी के माल का बंटवारा कर रहे हैं। जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बिहार के कैमूर निवासी विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू और राकेश दुबे घायल हो गए। इनके तीन साथी दिलीप उर्फ बंसी चौबे (भगवानपुर), अतुल शुक्ला (फतेहपुर) और शनि (देवरिया) को भी गिरफ्तार किया गया। सातवां आरोपी सुरेंद्र मौके से भाग निकला।

नले

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश प्रो. मिश्र के वर्तमान और पूर्व घरेलू कर्मचारी रह चुके हैं। उनके पास से चोरी किए गए गहने, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और सभी आरोपितों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

संकटमोचन मंदिर महंत के घर चोरी, पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़, तीन को लगी गोली  https://livevns.news/Top-Headlines/theft-at-sankatmochan-temple-mahants-house-miscreants/cid16755431.htm

विश्वनाथ धाम पहुंचे सीआरपीएफ महानिदेशक, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद विशेष सतर्कता के दिए निर्देश  https://livevns.news/Top-Headlines/crpf-director-general-visits-vishwanath-dham-takes-stock-of/cid16756779.htm   वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25     Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ

Share this story