संकटमोचन मंदिर महंत के घर चोरी, पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़, तीन को लगी गोली

वाराणसी। संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास में हुई करोड़ों की चोरी की घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस एक्शन में है। मंगलवार देर रात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कोदोपुर में मुठभेड़ के बाद छह बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से तीन पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी रही।
रविवार को प्रो. मिश्र के आवास से कीमती गहनों और तीन लाख रुपये नकद की चोरी हुई थी। घटना की जानकारी उन्होंने सोमवार को दिल्ली से लौटने के बाद भेलूपुर थाने में दी थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने खुद जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। वहीं डीसीपी और एडीसीपी ने भी मौका मुआयना किया था। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के निर्देश पर एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र, रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह और भेलूपुर थानाध्यक्ष गोपालजी कुशवाहा की टीम को बदमाशों की तलाश में लगाया गया।
सर्विलांस की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी के आरोपी कोदोपुर में मौजूद हैं और चोरी के माल का बंटवारा कर रहे हैं। जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बिहार के कैमूर निवासी विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू और राकेश दुबे घायल हो गए। इनके तीन साथी दिलीप उर्फ बंसी चौबे (भगवानपुर), अतुल शुक्ला (फतेहपुर) और शनि (देवरिया) को भी गिरफ्तार किया गया। सातवां आरोपी सुरेंद्र मौके से भाग निकला।
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश प्रो. मिश्र के वर्तमान और पूर्व घरेलू कर्मचारी रह चुके हैं। उनके पास से चोरी किए गए गहने, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और सभी आरोपितों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।