संकटमोचन महंत के आवास में भीषण चोरी, एक करोड़ से अधिक के आभूषण व तीन लाख नकदी ले गए चोर, पुलिस की कई टीमें लगीं 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र के तुलसीघाट स्थित आवास में रविवार को दिनदहाड़े भीषण चोरी की घटना सामने आई है। चोर दो आलमारी खोलकर एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण और तीन लाख नकदी ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की कई टीमें लगी हैं। 

vns

आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पता चला कि दो नकाबपोश युवक महंत आवास की दूसरी मंजिल में दाखिल होकर करीब तीन लाख रुपये नकद और एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के पारिवारिक जेवरात लेकर फरार हो गए। महंत के दिल्ली से लौटने के बाद सोमवार रात चोरी का खुलासा हुआ, जब उन्होंने कार्यालय कक्ष का दरवाजा खुला पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक मुंह ढंककर झोला लिए घर में घुसते दिखाई दिए हैं। पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

vns

महंत ने बताया कि बीते सप्ताह भी एक संदिग्ध घटना हुई थी, जब एक बक्से का ताला टूटा मिला था, लेकिन उसमें कुछ न होने से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी। अब बड़ी चोरी के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि इसमें घर के किसी कर्मचारी की भूमिका हो सकती है। चोरी हुई नकदी मंदिर के चढ़ावे की थी, जबकि जेवरात महंत के परिवार की पुरानी विरासत से जुड़े थे। 2010 में भी संकट मोचन से तुलसीदास द्वारा लिखी पांडुलिपि चोरी हुई थी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। कई टीमें चोरों का पता लगाने में जुटी हैं।

vns

Share this story