मुम्बई से लौटे जौनपुर के युवक को बाइक पर लिफ्ट देकर नकदी और गहने ले उड़ा उचक्का 

WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर जिले के चंदवक का निवासी था विनय कुमार गुप्ता

सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद, पुलिस कर रही उचक्के की तलाश

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र में मोहाव चौराहे पर गुरूवार को मुंबई से लौटे यात्री को बाइक से लिफ्ट देने के बहाने उचक्का उसका बैग ले उड़ा। बैग में नकदी व सोने के आभूषण थे। भुक्तभोगी विनय गुप्ता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जौनपुर जिले के चंदवक निवासी विपिन कुमार गुप्ता मुंबई में नौकरी करता है। वह नौकरी से छुट्टी लेकर गुरुवार की सुबह ट्रेन से वाराणसी कैंट स्टेशन उतरा। इसके बाद ऑटो से पांडेयपुर चौराहा पर पहुंचा और सड़क किनारे खड़े होकर चंदवक के लिए गाड़ी का इंतजार करने लगा। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक पहुंचा। उसने विपिन को बताया कि वो उधर ही जा रहा है रास्ते में चंदवक पड़ता है तो उसे वहां उतार देगा। उसकी बातों में विपिन आ गया और मोटर साइकिल पर पीछे बैठ गया।

कुछ दूर आने पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने मोहांव चौराहे के पास विपिन से कहा कि मोटर साइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया है। आप उतर कर पीछे से धक्का लगा दे और यह बैग हमे दे दे। जैसे ही विपिन ने मोटर साइकिल को धक्का लगाना शुरू किया मोटर साइकिल सवार तेज़ गति से बैग लेकर भाग निकला। विपिन के मुताबिक नकद रुपया व सोने के गहने बैग में थे। हालांकि चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर उचक्के की तलाश कर रही है। 
 

Share this story