बनकर तैयार होने वाला है दुनिया का सबसे हाईटेक नमो घाट, बनेगा देश का पहला सीएनजी बोट सर्विस स्टेशन, हेलीपैड, मल्टीमाडल टर्मिनल की होगी सुविधा
वाराणसी। दुनिया का सबसे हाईटेक नमो घाट बनकर तैयार होने वाला है। यहां देश का पहला सीएनजी बोट सर्विस स्टेशन बनेगा। वहीं हेलीपैड, मल्टीमाडल टर्मिनल समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी। मल्टीमाडल टर्मिनल के साथ फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन के लिए वाराणसी नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।
वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि वाराणसी में गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए नावों में सीएनजी किट लगाए गए हैं, लेकिन किसी तकनीकी गड़बड़ी में इसकी सर्विस न होने के कारण नाविक इसे बोट से निकाल रहे है। इसे देखते हुए अब नमो घाट पर सीएनजी बोट सर्विस स्टेशन बनाया जाएगा। यहां 4 कम्पनियों के स्टॉल लगेंगे। नमो घाट के फेज-2 का काम पूरा होने के बाद इसे तैयार किया जाएगा।
सीएनजी बोट सर्विस स्टेशन पर नाविक अपने सीएनजी बोट की सर्विसिंग करा सकेंगे। इसके लिए बकायदा वहां रेट लिस्ट भी लगाया जाएगा, ताकि नाविकों से ओवररेटिंग न की जा सके। वाराणसी के नमो घाट के अलावा दो अन्य घाट पर भी सीएनजी नावों के लिए यह सर्विस स्टेशन बनाया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।