विद्यापीठ स्टेशन से रथयात्रा तक रोपवे के पाइल्स का काम पूरा, मुख्य सचिव का निर्देश, मार्च तक कर लें कंप्लीट
वाराणसी। देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का काम वाराणसी में चल रहा है। काशी विद्यापीठ स्टेशन से रथयात्रा तक का काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मार्च तक काम पूरा कर लें।
मुख्य सचिव ने वाराणसी, प्रयागराज में रोपवे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे वाराणसी में बन रहा है। वाराणसी रेलवे स्टेशन और रोपवे स्टेशन दोनों की कनेक्टिविटी होनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।
उन्होंने आर्थिक गतिविधियों के लिए स्टेशनों में आफिस स्पेस, होटल, फूड कोर्ट और स्मारिका विकसित करने के निर्देश दिए। वाराणसी में 1174 में 1050 पाइल्स का कार्य पूरा हो गया है। रथयात्रा से विद्यापीठ स्टेशन का शत-प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।