काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती... वाराणसी में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अखिलेश व राहुल को खूब लताड़ा, संगठन वाले बयान पर कह दी बड़ी बात

keshav maurya in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। इसके पश्चात् उन्होंने सर्किट हाउस के बाहर मीडिया से कई मुद्दों से पर बातचीत की। 

केशव मौर्य ने मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव व राहुल गांधी पर जबरदस्त तरीके से तंज कसा। उन्होंने कहा कि समाजवादी अब समप्त्वादी पार्टी बनने वाली है। इसका सफाचट होने का समय आ गया है। कहा कि लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर व लोगों को गुमराह करके सपा ने सीटें हासिल की हैं। वे लोग दुष्प्रचार करते हैं। उनके पास न मुद्दा है, न कोई काम है, वह लोग बेरोजगार हैं। 

केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी की न तो 2027 में संभावना है और न ही 2029 में कोई संभावना है। वह लोग मुंगेरी लाल की तरह सपने देखते रहेंगे, लेकिन हकीकत में वह सफल नहीं होंगे। अनुप्रिया पटेल के विरोध पर कहा कि वह अपना एक दल चलाती हैं, उन्होंने क्या कहा मुझे नहीं मालूम।

उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी PDA और ब्राह्मणों के नाम पर धोखा दे रही है, यह किसी के सगे नहीं हो सकते हैं। इनका गुंडो,माफियाओं व दंगाइयों से रिश्ते हैं। वह अच्छे लोगों का साथ नहीं बर्दाश्त कर सकती। यह धोखेबाज है, यह धोखा दी है और आगे भी देगी। 

जाति जनगणना की बात कर रहे हैं और जाति पूछने पर घबरा रहे हैं 

केशव मौर्य ने कहा कि यह जाति की बात कर रहे हैं और जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में पूछा है कि तुम किस जाति के हो? वह हमेशा पूछते हैं। संसद में खड़े होकर ऐसे गुमान से पूछ रहे हैं जैसे कभी जाति देखी नहीं। अनुराग ठाकुर जी ने इस बारे में अच्छे से बात की है। मेरा मानना है कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। कांग्रेस और सपा को जो सफलता मिली है, इस जोड़ी को जो भी सफलता मिली है। आने वाले समय में उनको जनता सबक सिखाएगी। 

नाम तो लिया नहीं, फिर मिर्ची क्यों लगी?

केशव मौर्य ने कहा कि अनुराग जी जो कहा है जिनकी जाति का पता नहीं वह जाति जनगणना के बात कर रहे हैं। उन्होंने किसी का नाम तो लिया नहीं, मिर्ची क्यों लगी? उनको बिना नाम लिए मिर्ची लग गई। इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका। केशव मौर्य ने कहा कि संगठन के माध्यम से चुनाव लड़ा जाता है, जब पार्टी जीतती है, तब सरकार बनती है। जब संगठन और सरकार की बात आए तो सरकार में जो लोग हैं वह संगठन से भेजे गए लोग हैं। अगर मैं संगठन का कार्य करता नहीं होता तो मैं उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री नहीं होता। केशव मौर्य ने कहा कि सरकार पूरी तरह मजबूत है और देश में सबसे मजबूत यूपी की सरकार है। 

देखें वीडियो -


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story