काशी की महिला फोर्स दिखाएगी दमखम, गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में गूंजेगा नारी शक्ति का पराक्रम
वाराणसी। इस बार गणतंत्र दिवस पर वाराणसी पुलिस लाइन नारी शक्ति के आत्मविश्वास, अनुशासन और पराक्रम की साक्षी बनेगी। परेड के मार्चपास्ट से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक, हर मोर्चे पर काशी की महिला पुलिस फोर्स केंद्र में होगी। महिला उप निरीक्षक और महिला आरक्षी पूरे जोश के साथ अभ्यास कर रही हैं, जबकि पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में परेड को भव्य, आकर्षक और अनुशासित बनाने की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं।
14 टोलियों के साथ घुड़सवार दस्ता भी करेगा परेड
गणतंत्र दिवस परेड के लिए कुल 14 टोलियों का गठन किया गया है। विशेष बात यह है कि परेड में घुड़सवार टोली की भी सहभागिता रहेगी, जो आयोजन को और अधिक आकर्षक बनाएगी। मार्चपास्ट के दौरान सभी टोलियाँ महिला पुलिसकर्मियों की होंगी, जिससे महिला सशक्तिकरण का संदेश मजबूती से सामने आएगा।
महिला सशक्तिकरण थीम पर आधारित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस वर्ष गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुख्य थीम देशभक्ति के साथ महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति) रखी गई है। कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में महिलाओं की भूमिका, सुरक्षा और सशक्तिकरण का प्रभावशाली संदेश दिया जाएगा, जिससे आमजन भी जुड़ाव महसूस कर सकें।
अनुशासन, टर्नआउट और आचरण पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने परेड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के अनुशासन, टर्नआउट और आचरण को सर्वोच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि कार्यक्रम गरिमामय, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो।
सुरक्षा, आवागमन और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा
गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा मानकों, यातायात व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान चिन्हित कमियों को दूर करने के लिए तत्काल और प्रभावी निर्देश दिए गए, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की संभावना न रहे।

पुलिस लाइन के आवासीय क्षेत्र का भी किया गया निरीक्षण
परेड निरीक्षण के बाद पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन के आवासीय क्षेत्र का भ्रमण कर साफ-सफाई, रखरखाव और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। निर्धारित स्थान पर कूड़ा न फेंकने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध मिसाल कायम करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त बाउंड्री की शीघ्र मरम्मत कराने के आदेश भी दिए गए।
कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी, ACP (U/T) मानसी दहिया सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

