दरोगा संग मिलकर सराफा व्यापारी के कर्मी को लूटने वाला शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस के दरोगा के साथ मिलकर सराफा व्यापारी के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर लुटेरा बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 9 की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। उसके पास से 4 हजार रुपये नकदी बरामद हुए। पुलिस ने शातिर लुटेरे पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस लूट की घटना में शामिल रहे दरोगा और उसके अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल आरोपित जंसा थाना के तेंदुई गांव निवासी योगेश कुमार पाठक उर्फ सोनू पाठक कैंट रेलवे स्टेशन के समीप मौजूद है। इस पर रामनगर पुलिस ओर एसओजी की टीम ने घेरेबंदी कर प्लेटफार्म नंबर 9 की तरफ जाने वाले मार्ग से धर-दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर 4 हजार रुपये नकदी बरामद किए गए। 

गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि 22 जून को रामनगर के भीटी के पास नेशनल हाइवे पर बस को रोककर बस में बैठे व्यापारी के कर्मी को पिस्टल दिखाकर व डरा धमकाकर, उतारकर रुपये लूट लिए थे। बताया कि योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में हम लोगों ने अपना ही एक आदमी अजय गुप्ता को एक नाजायज पिस्टल के साथ भुल्लनपुर प्राइवेट बस स्टैण्ड पर बस में बैठा दिया था। कटारियां पेट्रोल पम्प के पहले ही बस को रुकवाकर इस घटना को अंजाम दिया था। घटना में एसआई सूर्यप्रकाश पाण्डेय वर्दी में ही बस को रुकवाये थे और घटना को अंजाम दिए थे। 

पुलिस टीम में रामनगर एसओ जगदीश कुशवाहा, एसआई कौशलेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल शिवसमुझ यादव, कांस्टेबल संदीप सिंह, एसडीओ टीम से एसआई मनीष कुमार मिश्रा, गौरव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजयशंकर राय, ब्रम्हदेव सिंह, प्रमोद सिंह, कांस्टेबल रमांशकर यादव, पवन कुमार तिवारी, आलोक कुमार मौर्य, मयंक त्रिपाठी, दिनेश कुमार, मनीष कुमार बघेल और प्रेमशंकर पटेल शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story