काशी-तमिल संगमम का तीसरा संस्करण, पंजीकरण पोर्टल लॉंच, अगस्त्य मुनि की थीम पर होगा आयोजन 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी तमिल संगमम का तीसरा संस्करण आयोजित करने की तैयारी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ध्रमेंद्र प्रधान ने तीसरे संस्करण का पंजीकरण पोर्टल लॉंच किया। इस बार अगस्त्य मुनि की थीम पर 15 से 24 फरवरी तक काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया जाएगा। इस बार इसका विशेष महत्व है। 

इस बार काशी-तमिल संगमम के दौरान पांच श्रेणियों में 10 दिवसीय कार्यक्रम होंगे। पहली बार केंद्र में सहायता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों के तमिल छात्र भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। खास बात यह है कि प्रतिभागी पहली बार महाकुंभ का अनुभव और अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के दर्शन करेंगे। 

काशी-तमिल संगमम को मद्रास आईआईटी होस्ट कर रहा है। इच्छुक प्रतिभागी एक फरवरी तक kashitamil.iitm.ac.in पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। तमिलनाडु से पांच श्रेणियों/समूहों के अंतर्गत 1000 प्रतिभागियों को लाया जाएगा। 

दिव्य और भव्य होगा काशी-तमिल संगमम 
इस बार काशी-तमिल संगमम दिव्य और भव्य होगा। महाकुंभ और श्री अयोध्या धाम की पृष्ठभूमि में काशी तमिल संगमम 3.0 का आयोजन हो रहा है। इस दौरान अगस्त्य मुनि के विभिन्न पहलुओं, दर्शन, विज्ञान, भाषा विज्ञान, साहित्य, राजनीति, संस्कृति, कला, विशेषकर तमिल और तमिलनाडु आदि के लिए उनके योगदाम पर एक प्रदर्शनी, सेमिनार, कार्यशाला और पुस्तक विमोचन किया जाएगा।

Share this story