काशी के प्राचीन शिव बारात में दिखी महाकुंभ की झांकी, किन्नर, जादूगर, सपेरे और भूत-पिशाच बने बाराती, त्रिवेणी के जल का भक्तों पर किया गया छिड़काव

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हर साल महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात को लेकर इस बार खास उत्साह देखने को मिला। मृत्युंजय महादेवमंदिर से निकलने वाली शिव बारात अत्यंत धूमधाम से निकाली गई।

shiv barat

गाजे-बाजे के साथ निकली इस भव्य शोभायात्रा में हजारों भक्त शिव के बाराती बनने के लिए उमड़े। इस बारात में प्रयागराज महाकुंभ पर केंद्रित झांकी आकर्षण का केंद्र रही, वहीं मथुरा-वृंदावन की होली की झलक भी देखने को मिली। खास बात यह रही कि प्रयागराज से मंगाए गए त्रिवेणी के जल का छिड़काव भक्तों पर किया गया, जिससे पूरे मार्ग में एक आध्यात्मिक वातावरण बन गया।

shiv barat

परंपरागत रूप से इस बारात में देवी-देवता, किन्नर, जादूगर, सपेरे और भूत-पिशाच बाराती बने। शिवभक्ति के रंग में रंगे इस जुलूस में काशी की मशहूर मसाने की होली, मटका फोड़ होली और बरसाने की लट्ठमार होली के दृश्य भी नजर आए। इस आयोजन में प्रतीक दूल्हे की भूमिका कवि सुदामा प्रसाद तिवारी 'सांड बनारसी' ने निभाई, जबकि व्यापारी नेता हाजी बदरुद्दीन दुल्हन के रूप में रथ पर सवार हुए।

shiv barat

इस अनूठी शिव बारात में 81 वर्षीय डॉ. अमरनाथ शर्मा ‘डैडी सहब्बला’ बने, वहीं यूक्रेन, जर्मनी और यूके से आईं विदेशी महिलाएं भी शिव गण बनकर शोभायात्रा का हिस्सा बनीं। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा बारातियों के लिए फलाहार, ठंडई और पान की व्यवस्था की गई।

shiv barat

शिव बारात मैदागिन से शुरू होकर बुलानाला, चौक, ज्ञानवापी और गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क पहुंची, जहां शिव-पार्वती विवाह की भव्य लीला संपन्न हुई। इस दिव्य आयोजन को कैद करने के लिए कई विदेशी टीवी चैनलों की टीमें भी मौजूद रहीं, जो इस अद्भुत भारतीय परंपरा को अपने कैमरों में रिकॉर्ड करने में व्यस्त दिखीं।

shiv barat

shiv barat

shiv barat

shiv barat

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा संग रेलवे को खूब हुई कमाई, टिकटों से आया राजस्व, लखनऊ डीआरएम ने भविष्य की प्लानिंग बताई  https://livevns.news/Top-Headlines/railways-earn-a-lot-of-money-with-the-service-of-devotees/cid16285118.htm               वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25     Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ

shiv barat

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा संग रेलवे को खूब हुई कमाई, टिकटों से आया राजस्व, लखनऊ डीआरएम ने भविष्य की प्लानिंग बताई  https://livevns.news/Top-Headlines/railways-earn-a-lot-of-money-with-the-service-of-devotees/cid16285118.htm               वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25     Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ
 

Share this story