काशी में स्थापित होगी प्रदेश की सबसे बड़ी मां शारदा की प्रतिमा, मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर

saraswati pooja 2024
WhatsApp Channel Join Now
स्पेशल रिपोर्ट/ओमकारनाथ

वाराणसी। जनपद में सरस्वती पूजा के लिए चंद दिन ही शेष बचे हैं। शिव की नगरी काशी में बुधवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाएगी। जगह-जगह मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ऐसे में मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कारीगर जुट गए हैं। 

saraswati pooja 2024

मां सरस्वती की प्रतिमा को खोजवां में मूर्त रूप दिया जा रहा है। प्रदेश की सबसे बड़ी मां सरस्वती की प्रतिमा काशी में तैयार हो रही है। बताया जा रहा है कि इनके शृंगार की सामग्रियां कोलकाता से आई हैं। जिले के चेतगंज में प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित होगी। इस दौरान मां की झांकी बंगाली परंपरा में दिखेगी। इस प्रतिमा की बैठी मुद्रा में 18 फीट और कुल ऊंचाई 35 फीट है। इतना ही नहीं मां के शृंगार की सामग्रियां करीब ढाई लाख की हैं।

saraswati pooja 2024 

बताया जा रहा है कि इस प्रतिमा को एनिमेशन थीम पर पूजा पंडाल में स्थापित किया जाएगा। मां सरस्वती के साथ पंडाल में भगवान शिव, गणेश और कार्तिक भी विराजेंगे। खोजवां स्थित मूर्ति कारखाने में तैयार हो रही प्रतिमा को 12 कारीगर तीन माह से तैयार कर रहे हैं। 

saraswati pooja 2024

अब तक नहीं बनी मां की इतनी बड़ी प्रतिमा

मां की प्रतिमा को मूर्त रूप देने वाले मुख्य कारीगर अभिजीत विश्वास ने बताया कि इतनी बड़ी प्रतिमा वह पहली बार बना रहे हैं। उनका दावा है कि इतनी बड़ी प्रतिमा अब तक प्रदेश में कहीं नहीं बनी है। इस प्रतिमा में मां का चेहरा बंगला परंपरा में होगा। आंखें परवल की आकृति में होगी। सार्वजनिक पूजनोत्सव के तहत आर्यावत स्पोर्टिंग क्लब की ओर से चेतगंज के पूजा पंडाल में इसे स्थापित किया जाएगा। 

saraswati pooja 2024

श्रृंगार के लिए खर्च हो रहे चार लाख रुपयों से अधिक

क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष पृथ्वी ने बताया कि दुर्गा पूजा से ही इस प्रतिमा के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई थी। उसी समय ही शृंगार, आभूषण के लिए कोलकाता में ऑर्डर दिए गए थे। मूर्ति बनाने और शृंगार सामग्री सहित चार लाख रुपये से अधिक खर्च हो रहे हैं। पंडाल में सात दिवसीय विविध आयोजन होंगे।

saraswati pooja 2024

कोलकाता से मनाया गया है मां का श्रृंगार

अभिजीत ने बताया कि मां का श्रृंगार लगभग दो से ढाई माह में बनकर तैयार हुआ है। इनके मूर्ति को बनाने के लिए स्पेशल आर्डर दिया गया था। और उनकी मूर्ति लगभग ढाई लाख में बनकर तैयार हुई है। मूर्ति में जब सिंगार किया जाएगा तो यह मूर्ति संजीव सा प्रतीत होगी।

saraswati pooja 2024

साढ़े पांच फीट का है मां का मुकुट

इस प्रतिमा का मुकुट ही साढ़े पांच फीट है। अभिजीत विश्वास ने बताया कि मुकुट के अलावा मां का चेहरा ढाई फीट का है। क्लब ने इस प्रतिमा का नाम चेतगंज की बड़ी महारानी रखा है।

saraswati pooja 2024

भगवान शंकर और उनके पुत्र मां का करेंगे स्वागत

मूर्ति बनाने वाले कलाकार अभिजीत ने बताया कि माता सरस्वती का आगमन भगवान शंकर और उनके दोनों पुत्र भगवान गणेश और कार्तिक कर रहे हैं माता सरस्वती का आगमन भगवान गणेश शहनाई और भगवान गणेश ढोलक बजाकर करते हुए दिखाई देंगे। जो अपने आप में विशेष है।

saraswati pooja 2024
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story