75 हजार सोलर संयंत्रों की स्थापना में लाएं तेजी, सूबे के ऊर्जा मंत्री ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश, व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की बनाई नीति
योजना की प्रगति और निर्देश
• ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिया कि दिसंबर 2024 तक वाराणसी में 10,000 घरेलू सोलर संयंत्रों की स्थापना पूरी होनी चाहिए।
• यूपीनेडा (उत्तर प्रदेश नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी) को योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शहर के मुख्य चौराहों पर होर्डिंग और बैनर लगाने के निर्देश दिए गए।
• जनसमर्थ और बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं को चिह्नित कर समाधान हेतु ऊर्जा मंत्री को प्रस्तुत करने को कहा गया।
कार्य योजना और निगरानी
• प्रत्येक वेंडर को 100 सोलर संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य दिया गया।
• वाराणसी में कार्यरत 10 नोडल अधिकारियों को 10 वेंडरों का आवंटन किया गया।
• प्रगति की निगरानी के लिए दैनिक बुकलेट और गूगल शीट तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसकी समीक्षा साप्ताहिक रूप से यूपीनेडा के निदेशक और सचिव करेंगे।
• यूपीनेडा को योजना के लाभार्थियों की सूची बनाने और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई।
प्रमुख निर्देश और सुझाव
1. पोर्टल अपडेट: सभी स्थापित सोलर संयंत्रों को राष्ट्रीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश।
2. सूर्य मित्रों की भागीदारी: यूपीनेडा ट्रेनिंग सेंटर और अन्य संस्थानों से प्रशिक्षित सूर्य मित्रों की सूची वेंडरों को उपलब्ध कराई जाएगी।
3. सीएसआर मद: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सीएसआर फंड से सोलर संयंत्र लगाने हेतु लाभार्थियों के लिए अंशदान की मांग यूपीनेडा मुख्यालय को भेजने का निर्देश।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, यूपीनेडा निदेशक अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार, और राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे। वाराणसी में कार्यरत यूपीनेडा के इम्पैनल्ड वेंडर्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।