सीजफायर को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सरकार पर हमलावर, बोले, ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर पीएम कर रहे अपनी मार्केटिंग

वाराणसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय लेने, अमेरिकी दबाव में सीजफायर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाए। सोमवार को वाराणसी स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान सवाल खड़े किए कि पीएम ऑपरेशन सिंदूर में अपनी तस्वीरें लगाकर खुद की मार्केटिंग क्यों कर रहे हैं। सेना के जवानों की तस्वीरें क्यों नहीं लगाई जा रही हैं। उन्होंने सेना के ऑपरेशन को लेकर राजनीति पर कड़ा ऐतराज जताया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की मार्केटिंग, अमेरिकी दबाव में सीजफायर, और पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार की चुप्पी को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए। कार्यक्रम में सबसे पहले शहीद जवानों और पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। दो मिनट के मौन के बाद देश की संप्रभुता की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन किया।
अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री 'ऑपरेशन सिंदूर' की मार्केटिंग खुद की तस्वीरों से क्यों कर रहे हैं? क्यों नहीं सेना के जवानों की तस्वीरें प्रचार में लगाई जा रही हैं? उन्होंने ऑपरेशन को राजनीति का साधन बनाए जाने पर कड़ा ऐतराज़ जताया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए सीजफायर के दावे का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अब तक इन बयानों का खंडन क्यों नहीं किया? क्या हमारी संप्रभुता का सौदा अमेरिकी व्यापारिक हितों के लिए किया गया?
अजय राय ने भाजपा नेताओं के महिलाओं और शहीदों के परिजनों पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की भी निंदा की और पूछा कि आखिर पीएम मोदी इन पर चुप क्यों हैं? उन्होंने राहुल गांधी और पीएम मोदी की तुलना करते हुए कहा कि राहुल गांधी शहीदों के परिजनों से मिलने जाते हैं, सर्वदलीय बैठक की मांग करते हैं, जबकि मोदी जी चुनावी रैलियों और बॉलीवुड के कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं।
पत्रकार वार्ता का संचालन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, फसाहत हुसैन बाबू, गुलशन अली, नृपेंद्र नारायण सिंह, चंचल शर्मा, अरुण सोनी, प्रमोद वर्मा, किशन यादव, परवेज़ खान, अश्वनी यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे।