मालवीय पुल के बगल में बनने वाले सिग्नेचर ब्रिज में सुरक्षा के सभी मानक होंगे पूरे, रेलवे सेफ्टी कमिश्नर का निर्देश, समय से पूरा कराएं विकास कार्य

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर रेलवे मंडल के सेफ्टी कमिश्नर दिनेश चंद देशवाल ने शनिवार को वाराणसी कैंट व काशी स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडल की परिधि में आने वाले वाराणसी क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की प्रगति देखी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक एस एम शर्मा व रेलवे मंडल के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। 

varanasi news

रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने काशी स्टेशन पर स्टेशन को इंटर मॉडल स्टेशन के रूप में परिवर्तित किए जाने वाले कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही मालवीय ब्रिज पर पुल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने नमो घाट पर पहुंचकर मालवीय ब्रिज के समानांतर प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज की साइट का निरीक्षण किया तथा उसकी रूपरेखा की जानकारी ली।

varanasi news

सेफ्टी कमिश्नर ने वाराणसी जंक्शन पर न्यू वाशिंग लाइन एवं यूनिवर्सल शेड के निर्माण कार्य की प्रगति को परखा एवं यार्ड की री-मॉडलिंग के कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पावर केबिन में पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा गाड़ी संचालन और संरक्षा व्यवस्था को बारीकी से परखा।

varanasi news

रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने वी.आई. पी. लाउंज में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होकर मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी परिक्षेत्र में प्रगतिशील इन सभी विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने विकास कार्यों को समय से व गुणवत्ता पूर्वक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की स्पस्ट हिदायत दी। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर के इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, लाल जी चौधरी सहित अनेक विभागों के शाखाध्यक्ष,अन्य यूनिटों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story