काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था होगी अभेद्य, पांच सेक्टर में बंटेगा इलाका, 45 ड्यूटी प्वाइंट से निगरानी
वाराणसी। नए साल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र समेत प्रमुख मंदिरों व स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। पुलिस ने इसका विस्तृत खाका तैयार कर लिया है। काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र, संकटमोचन मंदिर समेत अन्य प्रमुख स्थलों को सेक्टर में बांटकर ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं। वहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा। ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।
दरअसल नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए काशी में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता है। खासतौर से श्री काशी मंदिर, संकटमोचन मंदिर, गंगा आरती और गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ती है। ऐसे में पुलिस मुस्तैद हो गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र को 5 सेक्टर में बांटकर 45 ड्यूटी प्वाइंट बनाये गए हैं। वहीं बाबा काल भैरव मंदिर के पास 11 ड्यूटी प्वाइंट बनाये गए हैं।
वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मन्दिर के पास भी 8 ड्यूटी प्वाइंट बनाये गए हैं। इसके अलावा अस्सी घाट और बीएचयू विश्वनाथ मंदिर परिसर में भी भारी फोर्स तैनात रहेगी। गंगा आरती और घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जल पुलिस, एनडीआरएफ, पीएसी को भी मुस्तैद किया गया है। किसी भी घटना दुर्घटना की परिस्थितियों के दृष्टिगत 12 क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) गठित की गई हैं, जो सूचना के बाद त्वरित मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य करेंगी।

