वाराणसी : बारिश में तालाब बन गई कंचनपुर-अवधपुरी कालोनी की सड़क, घुटने भर पानी से होकर आवागमन कर रहे वार्डवासी, स्थिति नारकीय
- जलनिकासी की नहीं है समुचित व्यवस्था, चोक हैं नालियां
- कई बार शिकायत के बावजूद अफसर और जनप्रतिनिधि बेपरवाह
- इलाके में मच्छरों का प्रकोप, संक्रामक बीमारियों का बढ़ा खतरा
वाराणसी। शहर का एक इलाका ऐसा भी है जहां लोग बारिश के दिनों में घुटने भर पानी से होकर आवागमन करने को विवश हैं। कंचनपुर-अवधपुरी इलाके की सड़क खस्ताहाल है। मार्ग पर इतने गड्ढे हैं कि सड़क कहीं नजर ही नहीं आती। यह समस्या हाल-फिलहाल की नहीं है, बल्कि पिछले एक दशक से यही स्थिति है। यहां की जनता हर बार चुनाव में इस भरोसे के साथ अपना सांसद, विधायक और पार्षद चुनती है कि आने वाले पांच सालों में उसे इस नारकीय स्थिति से निजात मिलेगी, लेकिन नतीजा सिफर है। इसके चलते यह समस्या झेलना मानों लोगों की नियती बन गई है।
इलाके में केंद्रीय विद्यालय कंचनपुर, गनेशपुर, पहाड़ी, मीरानगर, अवधपुरी, कृष्णानगर, कर्दमेश्वर नगर, परमहंस नगर इलाके के लोगों की लाइफ लाइन बरेका की सड़कों की सालों से मरम्मत नहीं कराई गई। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है। इससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। बच्चे सड़क खराब होने की वजह से किसी प्रकार गिरते पड़ते स्कूल जाने को विवश है। वहीं अन्य राहगीर भी गिरकर चोटिल होते रहते हैं। बरसात में तो स्थिति और भी नारकीय हो गई है। बता दें कि ये पूरा इलाका हाल ही में नगर निगम में शामिल किया गया है। मगर पूरा इलाका नगरीय सुविधाओं से काफी दूर है।
वार्डवासियों का कहना रहा कि मानसून में ही नहीं, बल्कि अन्य सीजन में भी हल्की बारिश के बाद सड़क जलमग्न हो जाती है। इसके चलते सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। उन्हें स्कूल आने-जाने में तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। मंदिर जाते समय पर भी कीचड़ लग जाता है। राहगीर और बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। जलनिकासी की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इसके चलते सीवर का पानी सड़क पर बहता है। इससे आम राहगीरों को परेशानी होती है। वहीं स्कूली बच्चों के वाहन भी फंस जाते हैं। लोगों की मानें तो नेता और जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय आते हैं। वोट लेने के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपना वादा भूल जाते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।