बरसात में खस्ताहाल हो जाती है चितईपुर से हैदराबाद गेट जाने वाली सड़क, जलजमाव से त्रस्त हैं रोहित नगर कॉलोनी के लोग

Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चितईपुर क्षेत्र के हैदराबाद गेट से लेकर चितईपुर जाने वाले मार्ग के साथ ही इस मार्ग में पड़ने वाले विवेक नगर कॉलोनी की स्थिति बरसात के दिनों में बद से बदतर हो जाती है। सड़क मार्ग और कॉलोनी में सीवर के साथ ही बरसात का पानी इकट्ठा हो जाता है। जिससे मार्ग में पानी भर जाने के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं पैदल चलने वालों के ऊपर गंदा पानी भी पड़ता रहता है। 

Varanasi

बरसात के दिनों में हालात यह हो जाते हैं कि लोगों का पैदल चलना तक दूभर हो जाता है। जलजमाव को लेकर नगर निगम भले ही लाख दावे कर रहा हो, लेकिन जलजमाव होने पर निगम के सभी दावे फेल हो जाते हैं। लोगों को समस्याओं से आये दिन दो-चार होने पड़ता है। 

Varanasi

विवेक नगर कॉलोनी (Vivek Nagar Colony) के रहने वाले संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 12 वर्षो से सीवर की समस्या जस की तस बनी हुई है। लेकिन सीवर की समस्सया का कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। सीवर की सफाई नहीं होने के कारण इस में पानी भर जाता है और जल निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। 

Varanasi

विवेक नगर कॉलोनी में रहने वाले छात्र विकास कुमार ने बताया कि बरसात होने के बाद आने-जाने में बहुत ही समस्या होती है और आए दिन आते जाते बच्चे बूढ़े सहित अन्य लोग इस सीवर के गंदे पानी में गिर जाते हैं। यहां विगत कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। विवेक नगर कॉलोनी में बरसात में पानी भर जाता है, जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों सहित अन्य लोगों को काफी समस्याएं होती है।  बरसात के दिनों में लोगों को इसी मार्ग से होकर आना-जाना पड़ता है और कोई मार्ग नहीं है इस कॉलोनी में आने जाने के लिए। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।

Varanasi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story