अपार्टमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, युवक-युवती और संचालक गिरफ्तार
Sep 3, 2025, 20:45 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के टड़िया चकबीही स्थित एक अपार्टमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था। कमिश्नरेट पुलिस की एसओजी-2 टीम की छापेमारी में युवक-युवती के साथ ही संचालक और संचालिका गिरफ्तार किए गए। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है।

पुलिस को सूचना मिली कि सारनाथ इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस पर एसओजी–2 टीम ने सटीक लोकेशन के आधार पर वहां छापेमारी की। इस दौरान मौके से संचालक-संचालिका के साथ ही युवक और युवती पकड़े गए।

पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मौके पर छानबीन में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस जांच में जुटी रही।


