खत्म नहीं हो रहा अवैध टोटो चालकों से वसूली का सिलसिला, आरोप – जान माल की धमकी देकर बांटी जा रही अवैध प्रिंटेड पर्ची
ऐसे में अखिल भारतीय टोटो संघ के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने बुधवार को पत्रकारों के जरिए अपनी बात शासन तक पहुंचाई। प्रवीण काशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर आयुक्त के बार बार चेतावनी के बावजूद अवैध वसूली GST नंबर के बिनावाली पर्ची देकर ई रिक्शा चालकों से जबरदस्ती की जा रही है।
प्रवीण काशी ने कहा कि नगर आयुक्त के द्वारा एम पास मशीन से पर्ची काटने का आदेश दिए जाने के बावजूद अवैध प्रिंटेड पर्ची ठेकेदार के माध्यम से बांटी जा रही है। टोटो वालों के पर्ची लेने से मना करने पर ठेकेदार के द्वारा डर दिखा कर, धमका कर यह वसूली जारी है।
प्रवीण काशी ने कहा कि इस बारे में सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव तक टोटो चालकों ने शिकायत दर्ज कराई पर कोई गम्भीर कार्रवाई नहीं हो रही। जिससे टोटो चालकों मे रोष व्याप्त है। टोटो चालकों का कहना है कि यदि हम ठेकेदार का विरोध करेंगे तो वो हमें जान माल की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान जुबेर खान बागी, शशिकांत, बबलू और प्रशांत पाठक मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।