सावन में भारी डिमांड से बढ़े फूलों के दाम, 7 से 8 गुने बढ़ोतरी से शिवभक्त हुए परेशान !
Jul 9, 2023, 15:43 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। सावन के पावन महीने में महंगाई की मार शिवभक्तों पर पड़ने वाला है। सावन के महीने में फूलो के दाम आसान छुने लगे है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी फूलों की मंडी में फूलों के दाम में 7 से 8 गुना की बढ़ोतरी हुई है। फूलो के साथ पूजन सामग्रियों का दाम बढ़ने से सीधा असर शिवभक्तों के जेब पर पड़ेगा। वही सावन में फूलों के दाम में बढ़ोतरी का मुख्य कारण बरसात बताया जा रहा है। जिसके वजह से फूल मंडियों में डिमांड के हिसाब से नही पहुंच रहे है।
वाराणसी के मलदहिया स्थित फूल मंडी के व्यवसायियों माने तो सावन के महीने में फूलो की काफी डिमांड है। वाराणसी के फूल मंडी से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ बिहार, एमपी और छत्तीसगढ़ तक फूल जाते है। सावन में पूजन के लिए फूलों की काफी डिमांड है, लेकिन बारिश में फूलो की फसल काफी खराब हो है, जिस वजह से अवाक डिमांड के अनुरूप नही हो पा रहा है। दुकानदारों की माने तो मंडी में लगभग सभी फूलो के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
वाराणसी के फूल मंडी के दुकानदारों के अनुसार मदार पुष्प का माला 20 से 25 रुपए प्रति पीस, नीलकंठ पुष्प का माला 50 से 70 रुपए, धतूरा 300 रुपए प्रति किलो, बेलपात्र 200 से 250 रुपए प्रति किलो, गुलाब का माला 50 से 80 रुपए प्रति पीस बिक रहे है। गेंदे के फूल का माला आम दिनों में 10 रुपए प्रति पीस बिकते थे,लेकिन मौजूदा समय में यह 60 से 70 रुपए पहुंच गया है। इसी प्रकार कमल का फूल के दाम बढ़ाकर 10 से 15 रुपए प्रति पीस, जयमाला 200 रुपए, चमेली के फूल का माला 5 रुपए से 10 रुपए प्रति पीस मिल रहे है।

