कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, 25 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

वाराणसी। कमिश्नरेट के फूलपुर और बड़ागांव पुलिस की संयुक्त टीम ने 25,000 के इनामी अपराधी शिवकुमार उर्फ छेदी बिंद को गिरफ्तार कर लिया। शातिर अपराधी लूट के मामले में वांछित था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी।
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में और सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में टीम को सूचना मिली कि सुरही अंडरपास के पास 25 हजार का इनामी अपराधी मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह फूलपुर और बड़ागांव क्षेत्र में कई लूट और चोरी की वारदातों में संलिप्त रहा है और गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध वाराणसी और जौनपुर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश त्रिपाठी, जितेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार राय और आरक्षी अभिषेक कुमार शामिल रहे।