पुलिस कमिश्नर ने भ्रमण कर देखी यातायात व्यवस्था, मांझे की दुकानों की जांच की, बोले, हाईवे पर खड़े वाहनों से हादसे हुए थानेदार व चौकी प्रभारी होंगे जवाबदेह
वाराणसी। शहर में सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण, सड़क सुरक्षा और प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यदि हाईवे किनारे खड़े वाहनों से हादसे हुए तो थानेदार व चौकी प्रभारियों की जवाबदेही होगी।

पुलिस आयुक्त ने रोहनिया और मंडुवाडीह क्षेत्रों में स्वयं दुकानों पर जाकर चाइनीज मांझे की सघन चेकिंग कराई। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि चाइनीज मांझा बेचने और भंडारण करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चलाए गए विशेष अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और लगभग 202 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। लक्सा थाना क्षेत्र से 15 किलो, चेतगंज से 10 किलो, जैतपुरा से 115 किलो, रोहनिया से 50 किलो और मंडुवाडीह से 12 किलो चाइनीज मांझा जब्त किया गया।

अतिक्रमण के खिलाफ भी पुलिस आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे प्रतिदिन आवश्यक पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी ने निर्देशों का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जेपी मेहता, फुलवरिया, मंडुवाडीह, ककरमत्ता, भिखारीपुर तिराहा, अखरी बाईपास, मोहनसराय, चांदपुर और बौलिया तिराहा सहित प्रमुख मार्गों पर यातायात की वास्तविक स्थिति और सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। पुलिस आयुक्त ने हाईवे और सर्विस लेन के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि हाईवे किनारे खड़े वाहनों के कारण कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। कोहरे और धुंध की स्थिति में ओवरस्पीडिंग रोकने, वाहनों में रिफ्लेक्टर के अधिकतम उपयोग और गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को भी रिफ्लेक्टर धारण करने के निर्देश दिए गए, ताकि कम दृश्यता में दुर्घटनाओं की आशंका कम की जा सके। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा सहित संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।


