पुलिस कमिश्नर ने किया रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण और आवास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण, दिए गुणवत्ता सुधार के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस में हाल ही में भर्ती हुए रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण और आवासीय व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण स्थल, रहने-सहने की व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

vns

निरीक्षण के क्रम में पुलिस कमिश्नर ने परेड ग्राउंड, स्मार्ट क्लासरूम, छात्रावास, स्नानागार, शौचालय, मेस, पुलिस कैंटीन (जलपान गृह), पेयजल व्यवस्था, जिम और स्वास्थ्य सुविधा केंद्र समेत सभी प्रमुख स्थानों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, अनुशासन और संरचनात्मक प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

vns

पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षणरत आरक्षियों को गरिमामय, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिले, इसके लिए सभी जरूरी इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं। छात्रावासों और क्लासरूम में कूलर, वाटर कूलर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स जैसी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था प्राथमिकता से की जाए।

vns

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस कमिश्नर (लाइन्स) ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
 

Share this story