पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, गंदगी पर लगाई फटकार, तीन दिन में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रिज़र्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में गंदगी देख गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तीन दिनों के अंदर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वच्छता और अनुशासन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

123

निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन की समग्र साफ-सफाई व्यवस्था, आवासीय परिसर, कार्यालय भवनों तथा सभी ब्लॉकों का गहन अवलोकन किया गया। कई स्थानों पर गंदगी, अव्यवस्थित रख-रखाव और स्वच्छता मानकों की अनदेखी सामने आई, जिस पर पुलिस आयुक्त ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। साफ-सफाई में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़ी चेतावनी दी गई।

123

पुलिस आयुक्त ने आवासीय परिसरों में रहने वाले पुलिसकर्मियों को भी स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बताते हुए निर्देश दिया कि व्यक्तिगत स्तर पर अपने आवास एवं आसपास की सफाई सुनिश्चित करें। स्वच्छता मानकों का पालन न करने वाले कर्मियों को नोटिस जारी करने तथा लगातार लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार सरकारी आवास निरस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

123

पुलिस आयुक्त ने प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिनों के भीतर पुलिस लाइन परिसर में पूर्ण सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए श्रमदान का आयोजन करने, आवश्यकता अनुसार मजदूरों की व्यवस्था करने तथा जेसीबी मशीन लगाकर व्यापक सफाई अभियान चलाने के स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस लाइन न केवल कार्यस्थल है, बल्कि पुलिसकर्मियों का आवासीय परिसर भी है, इसलिए यहां स्वच्छता, अनुशासन और सुव्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन) प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share this story