बनारस में नवरात्रि महोत्सव, संगीत और नृत्य की सुरमयी शाम ने दर्शकों का दिल जीता

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस ग्लोबल आर्ट्स एंड मीडिया की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस का उद्देश्य बनारस की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना और नए कलाकारों को मंच प्रदान करना था। 

vns

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथक नर्तक अमृत मिश्र और उनकी टीम ने अपनी उत्कृष्ट नृत्य कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही जया राय और उनकी टीम ने देवी स्तुति, महिषासुर मर्दिनी और धुनुची नृत्य की प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। ममता शर्मा ने अपने लोकगीतों के जरिए संगीत प्रेमियों को प्रभावित किया।

vns

प्रख्यात सितार वादक पंडित देवव्रत मिश्र ने "रंगी सारी गुलाबी चुनरिया" गीत पर अपनी मधुर धुन से दर्शकों का दिल जीत लिया, जबकि सरिता बरनवाल ने देवी गीत गाकर सभी को झूमने पर मजबूर किया। इस सांस्कृतिक महोत्सव में बनारसी संगीत, नृत्य और व्यंजनों का अनूठा अनुभव दर्शकों को मिला, जिससे उन्होंने भरपूर आनंद लिया।

vns

कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध गायक मासूम अली ने किया, जबकि स्वागत भाषण नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आरके ओझा ने दिया। इस अवसर पर ऑल इंडिया रेडियो के डायरेक्टर राजेश गौतम, पंडित देवव्रत मिश्र, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस एस. चनप्पा की पत्नी मुक्ता चनप्पा और रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story